जनवरी का आखिरी सप्ताह चल रहा था जब भारत में कोरोना वायरस का सबसे पहला मरीज मिला। उस वक्त तक किसी ने नहीं सोचा था कि यह जानलेवा बीमारी इतनी तेजी से पूरे देश को अपनी जद में ले लेगी। फिलहाल भारत में 7.5 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण से कोविड-19 बीमारी की चपेट में आकर 250 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है।
हां जमात के धार्मिक कार्यक्रम 'जोड़' का आयोजन हुआ था जिसमें शामिल होने आए दो हजार से भी ज्यादा लोग मरकज में ही रुक गए। इनमें से बड़ी संख्या में विदेशी भी थे जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे जबकि हजारों लोग विभिन्न राज्यों में स्थित अपने-अपने घरों को लौट चुके थे। उधर, कई विदेशी मुसमलानों ने धर्म प्रचार के लिए देशभर के मस्जिदों में शरण ले रखी थी।