महाराष्‍ट्र में 2 हजार के करीब पहुंचे कोरोना पॉजिटिव मामले, अकेले मुंबई में 1399 मरीज

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या के मामले में भारत का वुहान बनता जा रहा है। महाराष्‍ट्र में रविवार को कोरोना के 221 के नए मामले सामने आए, इनमें से 217 मामले तो अकेले मुंबई से आए हैं। इसी तरह राज्‍य में रविवार को कोरोना से 22 लोग मरे, इनमें से 16 की मौत मुंबई में हुई। मुंबई में अब तक 1399 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। यह संख्‍या देश के कई राज्‍यों में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्‍या से बहुत ज्‍यादा है।


महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्‍य में अब तक covid19 से ग्रस्‍त लोगों की संख्‍या 1982 पहुंच चुकी है। राज्‍य में कुल 149 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। इस तरह कोरोना पॉजिटिव मामलों और उससे होने वाली मौतों में महाराष्‍ट्र देश भर में टॉप पर है।