भिवंडी में विकास की बहेगी गंगा- महापौर प्रतिभा विलास पाटील

भिवंडी- भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका की नवनिर्वाचित महापौर प्रतिभा विलास पाटील अध्यक्षता में पहली महासभा बेहद शांतीपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। प्रथम महासभा के दौरान मनपा प्रशासन द्वारा शहर में होने वाली कई विकास कार्यों सहित मनपा कर्मियो के हितार्थ अहम विषयों की मंजरी प्रदान की है। उक्त मौके पर मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटील, मनपा आयुक्त डॉ, प्रविण आष्टीकर, उपमहापौर इमरान खान, नवनिर्वाचित सभागृह नेता विलास पाटील, नगरसचिव अनिल प्रधान आदी सहित मनपा सदन में भारी संख्या में नगरसेवक मौजूद थे। गौरतलब हो की भिवंडी मनपा मुख्यालय स्थित स्वम. विलासराव देशमुख सभागृह में भिवंडी मनपा महापौर विलास पाटील की अध्यक्षता में नववर्ष मे प्रथम महासभा का आयोजन किया गया।